Latest News

गुरुवार, 18 जुलाई 2019

पुलिस कप्तान डॉ0 सतीश कुमार के चार्ज लेते ही पुलिस हुई एक्टिव

विष्णु चंसौलिया।



उरई।पुलिस कप्तान ने निर्देश पर जिले में चला सघन चैकिंग अभियान 


शहर कोतवाल शिव गोपाल वर्मा ,एस आई अशोक कुमार व हमराही सिपाही जीत सिंह ,पंकज यादव, अश्वनी कुमार, चालक शिव ज्योति ने मच्छर चौराहे पर की वाहन चैकिंग 

कई वाहनों को किया चैक, तीन सवारी,विना हैलमिड पर किया कई वाहनो का चालान 

तेज़ रफतार चलाने बाले बाइकर्स का भी किया चालान 

शहर कोतवाल व उनके हमराही कि इस चैकिंग से वाहन स्वामियों में मची खल बली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision