Latest News

शनिवार, 13 जुलाई 2019

थाना रायपुरवा अंतर्गत पकड़ा गया 15000का इनामी



पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़

रिपोर्ट:-शावेज़ आलम जीत सिंह की

 रायपुरवा थाना क्षेत्र में 15000 का इनामी जो काफी समय से फरार था आज पुलिस के जाल में फंस गया। थाना प्रभारी रायपुरवा सत्यदेव शर्मा कों सूचना मिली थी की बबलू उर्फ रामकिशन कानपुर से कहीं बाहर भागने की फिराक में अनवरगंज स्टेशन की तरफ जा रहा है थाना प्रभारी सत्यदेव शर्मा ने विलम्ब किये बगैर अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर बबलू उर्फ रामकिशन पुत्र रामचंद्र गुप्ता निवासी आचार्य नगर को अनवरगंज स्टेशन के समीप धर दबोचा अभियुक्त के ऊपर नाबालिग बच्चों के साथ अप्रकृतिक संबंध जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त है जिसके मुकदमे अभियुक्त के  खिलाफ दर्ज थे और काफी दिनों से पुलिस कों इसकी तलाश थी आज उक्त अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision