पंकज गोविंद
एसटीएफ लुधियाना पुलिस ने 560 ग्राम हेरोइन, 22 हजार रूपये ड्रग मनी सहित एक्टिवा दो आरोपियों को गिरफ्तार है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसटीएफ के इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि स्थानीय सुंदर नगर राहों रोड पर पुलिस पार्टी तस्करों की तलाश में थी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें कि अनिकेत उर्फ अंकित (24) व रमण कुमार (38) जोकि लंबे समय से हैरोनइन बेचेने का धंधा करते है, एक्टिवा पर सवार होकर सप्लाई देने जा रहे है। जिस पर इनके खिलाफ थाना दरेसी में केस दर्ज करके इन्हें सुंदर नगर चौक राहो रोड पर काबू किया और एसपी सुरिंदर कुमार की हाजिरी में इनकी तालाशी ली गई तो इनके कब्जे से 560 ग्राम हैरोइन व 22 हजार रूपये ड्रग मनी बरामद हुई। अंकित ने पूछताछ में बताया कि वह बारहवीं कक्षा तक पढ़ा है तथा कोई काम नहीं करता। उसके पिता व भाई पर करीब दस मामले दर्ज है। आरोपी रमण ने बताया कि वह मशीनें ठीक करने का काम करता है तथा पिछले दो सालों से दोनों मिलकर हैरोइन बेचने का धंधा कर रहे है। वह यह हैरोइन सन्नी निवासी लुधियाना से ही थोक भाव में लाकर परचून में ग्राहकों को महंगे भाव पर सप्लाई करते थे। इनसे और पूछताछ करके इन्हें ग्राहकों व पुराने साथियों का पता लगाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें