उरई (जालौन) प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने मे प्रदूषण रोकने और नियमित वर्षा मे वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान है।शहरों से लेकर गाँव तक प्रदूषण नियंत्रण के उपाय करने के लिए सरकारे बहुत धन व्यय कर रही है पर केवल सरकार के अकेले प्रयास करने से इस विकराल समस्या से निजात पाना मुश्किल है इसके लिए देश के हर व्यक्ति हर संघठन हर सासामाजिक संघठनो को आगे आना होगा ।मात्र वृक्ष लगाने से कुछ नहीं होगा उसकी परवरिश कर उसे बडा कर पुष्पित और पल्लवित करने की जिम्मेदारी भी लेनी होगी ।
उक्त बात अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा के संरक्षक बृजगोपाल द्विवेदी ने महा सभा द्वारा आयोजित बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में कही ।
नगर के मुहल्ला महमूद पुरा कोतवाली के पीछे जल संस्थान की पानी की टंकी के मैदान मे कई प्रकार के फलदार छायादार और फूलो वाले वृक्ष लगाये और अन्य समाज के लोगों को देश तथा मानवता के हित मे वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।
उक्त अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं, राजू पाठक राम कुमार तिवारी अशोक बाजपेई आशुतोष मिश्रा अरविन्द शुक्ला हरिशचंद्र दीक्षित (बापू)ज्ञानेंद्र मिश्रा अवधेश बाजपेई नीलाभ शुक्ला दीपक शर्मा कल्लू शुक्ला कन्हैया मिश्रा प्रदीप तिवारी बुलबुल पाठक प्रशांत शुक्ला सहित भारी संख्या में बिप्र बन्धु उपस्थित हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें