Latest News

बुधवार, 31 जुलाई 2019

गंगाराम चौरसिया बने ग्रामीण पत्रकार ऐसोसिएशन जालोन के अध्यक्ष ।

विष्णु चंसौलिया।



उरई (जालौन)उ प्र ग्रामीण पत्रकार ऐसोसिएश  की लखनऊ के होटल दिलीप के सभागार मे आयोजित बैठक मे प्रदेश प्रभारी बरिष्ठ उपाध्याछ पं श्रवण कुमार दुबेदी की संस्तुति पर गंगाराम चौरसिया  पत्रकार को जालौन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । प्रदेश प्रभारी उपाध्यक्ष श्रीदुबे जी ने जालौन के अलावा दस जनपदो  मे वरिष्ठ पत्रकार शालिग राम पाडेय जालोन ,आलोक तनेजा सहारनपुर ,अरबिन्द दुबे झासी , से बिचार विमर्श कर नीरज चक्र पाणि हाथरस , संजय वाजपेयी ऐटा ,अनुराग अस्थाना हरदोई , अखिलेश मिश्रा खीरी , सुयश कुमार वाजपेयी उन्नाव ,जितेन्द्र कुमार अवस्थी सीतापुर ,अनिल कुमार गुप्ता गाजियाबाद तथा अतुल कपूर को लखनऊ मंडल का ,जय प्रकाश गोविंदराव को गोरखपुर मंडल के अध्यक्षों की संस्तुति की जिसे प्रदेश अधय्छ सौरभ कुमार ने संगठन को मजवूत करने के निर्देश कर नियुक्त किया गया ।बैठक मे ज़िलों मे स्थाई समिति की बैठके न होने ,पत्रकार को झूठे मुकदमे मे फ़साना ,पत्रकारो के उत्पीड़न पर बिशेष चर्चा रही  जिसके लिए जिला अध्यक्षो को निर्देशित किया गया कि अपने जिला के जिलाधिकारी ,पुलिस अधीछक को समस्याओ का ग्यापन दे । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की वनने जा रही वेवसाइट का उदघाटन अध्यक्ष सौरभकुमार ने किया  उन्होंने जानकारी देते बताया कि अब प्रत्येक जिला इससे जोडा जायगा  इससे जिले के सभी  पत्रकारों की सूचीबद्ध किया जायगा ।इस आई टी सैल का प्रभारी पंकज तथा सह प्रभारी  सम्राट सिह ललितपुर को बनाया गया ,सभी जिलो मे भी एक पद आई टी सैल का रहेगा । बैठक की अध्यक्षता  प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने की  आभार पं श्रवण कुमार दुवेदी  ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision