ब्लैक डायमंड सकर वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान मे मलिकाएं हिंदुस्तान का कार्यक्रम आज लाजपत भवन में आयोजन किया गया जिसमें नगर वाह देश की तमाम प्रतिभागियों ने भाग लिया
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय कपूर वह विधायक इरफान सोलंकी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया
कार्यक्रम संयोजक जीतू सिंह वाह नूरी शौकत ने बताया कि यह उन की नजर में पहला कार्यक्रम है जो कि भारतीय संस्कृति पर आधारित है कार्यक्रम में मेरी जान जाए वतन के लिए जब मॉडल में कैटवॉक किया तो पूरा हाल देश भक्ति एम हो गया इसके पश्चात राष्ट्रीय गान गाया गया फिल्म अभिनेत्री दिव्या दत्ता अनारा गुप्ता उमर जाफर आधार की कार्यक्रम का संचालन सिनाबर ने किया संगीत डीजे आसिफ ने दिया तथा जीत से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करने वालों में गायक महबूब इंटरनेशनल मिनी मुकेश सुबोध आर्य मीनिंग उदित नारायण सिद्धार्थ एवं मनीष
मैनेजमेंट टीम में अमित शर्मा दानिश खान केडी शर्मा सुमित रूप विकी मेराज
आलम फैज खान इकबाल अहमद का सहयोग रहा
विजय होने वाली प्रतियोगिताओं का नाम
मल्लिका ए हिंदुस्तान का ताज
1- ईशा यूसुफ
2- आस्था शुक्ला
3- साइन सलूजा
पब्लिक स्टेटमेंट से मोहम्मद जुनैद की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें