आज दिनांक 07-07-2019 को कानपुर पैरामेडिकल कॉलेज का 11 वाह वार्षिक समारोह आयोजन मर्चेंट चेंबर हाल सिविल लाइन कानपुर मैं आयोजित किया गया
👇👇👇👇👇👇👇
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती नीलिमा कटियार विधायक कल्याणपुर एवं श्री राजकुमार अग्रवाल एसपी ईस्ट कानपुर संरक्षक डॉ एन हाशमी एवं डायरेक्टर्स डॉक्टर अनीश हाशमी डॉक्टर सीके मिश्रा डॉक्टर शमशाद डॉक्टर एम आई खान डॉक्टर बी के गुप्ता डॉक्टर गौरी साहू एवं प्रधानाचार्य डॉ विपिन जीत सिंह सलूजा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया कार्यक्रम का शुभ आरंभ राष्ट्रीय गान से हुआ इसके बाद वंदना के माध्यम से ईश्वर से सफलता की कामना की गई डायरेक्टर डॉक्टर अनीश हाशमी में आए हुए मेहमानों का स्वागत किया तथा छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की
👇👇👇👇👇👇👇👇
मुख्य अतिथि विधायक माननीय श्रीमती नीलिमा कटिहार ने फिजियोथैरेपी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ प्राप्त करने की अपील की एवं सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
👇👇👇👇👇👇👇👇
डायरेक्टर सीके मिश्रा डॉक्टर शमशाद अहमद डॉक्टर एम आई खान डॉ बीके गुप्ता डॉक्टर गौरी साहू प्रधानाचार्य डॉ विपिन सिंह सलूजा ने सभी छात्र-छात्राओं का उज्जवल भविष्य की कामना की
👇👇👇👇👇👇👇👇
इस अवसर पर रंगारंग संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमैं कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वंदना मैं यश एवं उनके साथियों ने ईश्वर से सफलता की कामना की कपल डांस के माध्यम से यश एवं मुस्कान ने सभी को मनोरंजन किया ग्रुप डांस के माध्यम से हसनी तनीशा एवं प्रियंका ने धमाल मचाया तनीषा एवं मुस्कान ने कपल डांस करके सब की तालियां बटोरी ग्रुप डांस के माध्यम से यश प्रियंका धीरज सानिया दुर्गेश तनीषा ने सभी को मंत्र बुध बुद्ध मंत्रमुधा कर दिया रिंगटोन डांस के माध्यम से यश हंसिनी अलमीना दिलीप साहिबा फरहान फैशन स्वेता स्वाति तानिया राहुल गोपाल ज्योति कलश दुर्गेश ने सभी का मन मोह लिया बांग्ला ग्रुप डांस के माध्यम से अभिषेक श्वेता हसन हाशमी पिंकू स्वाति ने धमाल मचाया कव्वाली के माध्यम से बबलू नेहा गुलजार मोहसिन परान रितेश गोपाल राहुल कलश दुर्गेश आरजू अल मीना मानसी ज्योति मनोहर मनोरम प्रतिभा साबिया प्रदुमन पीयूष ने सभी को खूब अनीदत्त किया देशभक्ति जी के माध्यम से राहुल सलीम अरमान दिलीप रितेश प्रदुमन गोपाल ने सभी की तालियां बटोरी
👇👇👇👇👇👇👇👇
कपल डांस के माध्यम से तनीषा धीरज ने सभी को अपने और आकर्षित किया टिंकू एवं स्वाति ने कपल डांस के माध्यम से अपना लोहा मनवाया सोलो के माध्यम से धीरज तानिया मानसी प्रियंका ने सभी को मनो रंजीत किया परले के माध्यम से अमन यश गुलजार श्वेता अभिषेक समीम प्रतिभा साहिब लियाकत ज्योति मानसी दुर्गेश ने अपना लोहा मनवाया सिंगिंग के माध्यम से स्वेता अमन स्वाति ने अपनी प्रतिभा दिखाई.
👇👇👇👇👇👇👇👇
कार्यक्रम का संचालन एंकर आमिर ने किया इस अवसर पर स्टाफ में श्रीमती आरती सिंह सबा समीर डॉटर एडी सिंह परिहार डॉक्टर संदीप गुप्ता दीपिका डॉक्टर रिदा डॉक्टर शमशाद अहमद शहर समित अन्य लोगों ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभ शीश दिया
,, पब्लिक स्टेटमेंट से मोहम्मद जुनैद की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें