Latest News

शुक्रवार, 16 अगस्त 2019

ऐसे सेनानी जो 15अगस्त को आये और 15 अगस्त को ही गये।Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)16/08/19 उरई(जालौन)
 शिक्षा और समाज सेवा तथा राष्ट्र की उन्नति मे जीवन पर्यंत काम करने वाले नगर कालपी क्या जनपद जालौन मे अपनी अनुशासनात्मक शैली के लिए जाने जाने वाले परम आदरणीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वं श्री प्रकाश जैतली का जन्म 15अगस्त 1909 को बुन्देलो की वीर भूमि झांंसी की रानी लक्ष्मी बाई की कर्म भूमि जनपद जालौन के कालपी नगर मे हुआ था ।एक खुशहाल परिवार में जन्मे श्री जैतली साब उत्तर प्रदेश सहकारिता के जनक क्रय विक्रय समिति उपाध्यक्ष जे डी सी बैक जनपद जालौन के चेयरमेन जैसे महत्वपूर्ण पदों मे रहकर सरकार की तमाम लाभकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को दिलाकर जनपद मे काफी लोकप्रिय हुए । खास कर शिक्षा के प्रति समर्पित जैतली साब ने नगर मे बालिका शिक्षा के लिए आर्य कन्या पाठशाला की नीव रखी जो विघालय आज जनपद मे प्रथम श्रेणी मे सुमार है ।
जैतली साब के नाम से मशहूर आपका जीवन ईमानदारी और अनुशासन के प्रति अमिट छाप छोड गया । 
संयोग देखिए कि स्वतंत्रता दिवस 15अगस्त 1909 को जन्मे जैतली साब ने 15अगस्त 2002 को दुनिया को अलविदा कहा। ऐसे भारत माॅ  के वीर सपूत को सत सत नमन ।
आज नोनिहालो की शिक्षा के लिए नगर के सबसे उत्तम स्थान दया नन्द बाल विघा मन्दिर और आर्य कन्या इण्टर कालेज मे स्व0 श्री प्रकाश जैतली को भावभीनी श्रद्धाजंलि दे कर उपस्थित वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने का आवाहन किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision