Latest News

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

केंद्रीय गृह सचिव बनाये गये अजय कुमार भल्ला,1984 बैच के आईएएस अधिकारी बने#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से आकाश सविता की रिपोर्ट) 22 अगस्त 2019 कुमार भल्ला को देश का नया *गृह सचिव* नियुक्त किया गया है। केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गृह मंत्रालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी अजय कुमार भल्ला को गृह सचिव के रूप में नियुक्त किए जाने को मंज़ूरी दे दी है, वे राजीव गौबा की जगह लेंगे। मोदी सरकार ने राजीव गौबा को कैबिनेट सचिव नियुक्त किया है।

अजय कुमार भल्ला असम-मेघालय कैडर के *1984 बैच के आईएएस* अधिकारी हैं। इसके पहले अजय कुमार भल्ला बिजली सचिव रह चुके हैं। वे अगले दो साल (अगस्त 2021) तक गृह सचिव के पद पर रहेंगे। इसके पहले, राजीव गौबा को कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया था।

30 अगस्त 2019 से अगले दो साल तक राजीव गाबा कैबिनेट सचिव के पद पर रहेंगे। वहीं अजय कुमार को रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा बृज कुमार अग्रवाल को लोकपाल सचिव और सुभाष चंद्रा को रक्षा उत्पादन विभाग का सचिव नियुक्ति किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दी है।


राजीव गाबा झारखंड कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। राजीव कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा की जगह लेंगे। वहीं रक्षा सचिव नियुक्ति किए गए अजय कुमार केरल कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वो संजय मित्रा की जगह लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision