(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 21/08/19 सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की सुपरहिट सीरीज़ 'दबंग' इन दिनों फिर से चर्चा में है। फिल्म के तीसरे पार्ट की शूटिंग जारी है। इन दिनों फिल्म की क्रू और कास्ट राजस्थान के जयपुर में इसकी शूटिंग कर रही है। अब खबर आई है कि 'दबंग 3' कई भाषाओं में रिलीज़ होगी।
सलमान खान ने फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा के साथ एक तस्वीर शेयर की और साथ में इस बात की जानकारी भी दी है कि फिल्म हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज़ होगी। इसके अलावा मेकर्स ने 'दबंग 3' की रिलीज़ की तारीख का भी एलान कर दिया है। फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें