कानपुर 21 अगस्त 2019 आकाश सविता). कानपुर की एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को कानपुर देहात क्राइम ब्रांच में तैनात एक निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी इंस्पेक्टर ने विवेचना के दौरान मुकदमे से धारा हटाने के लिये कथित रूप से दस हजार रुपये में सौदा किया था। पीडि़त की शिकायत पर टीम ने ट्रैप लगाया और रुपये दिये जाने पर निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ लिया।
निरीक्षक के पकड़े जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल बन गया। निरीक्षक पर आरोप है कि उन्होंने मु.अ.सं 81/2019 थाना गुरसहांयगंज जिला कन्नौज में दौरान विवेचना धारा हटाने के लिए दस हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप लगाया जिसमें निरीक्षक साहब बेहद आसानी से फंस गये। निरीक्षक द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत पीडि़त सोनू ने एंटी करप्शन टीम से की थी। कानपुर एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर शंभुनाथ तिवारी ने आज दोपहर रणनीति के तहत सोनू को पाउडर लगे दो-दो हजार रुपये के चार नोट यानी दस हजार रुपये देकर भेजा। सोनू ने जैसे ही निरीक्षक को रुपये दिए तो एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें