(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)19/08/19 उरई (जालौन) पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उरई पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने बताया कि मनीष दोहरे पुत्र सुरेन्द्र दोहरे निवासी ग्राम सतराहजू थाना चुर्खी के ऊपर अपने साथियों के साथ गैंग बना कर मारपीट, लूट, चोरी जैसे जघन्य अपराध करने के आरोप में रामपुरा थाना में अपराध पंजीकृत था।आज उरई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर इनाम घोषित अपराधी मनीष दोहरे को इकलासपुरा गांव की पुलिया के पास मोहल्ला राजेन्द्र नगर की तरफ से गिरफ्तार किया। अभियुक्त मनीष के पास से पुलिस ने एक 315 बोर तमंचा, दो जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में अभियुक्त मनीष ने बताया कि मै रामपुरा की लूट की घटना में जेल गया था, तीन चार माह पूर्व छूट कर आया हूँ तथा गिरफ्तारी के भय से घर पर नहीं रहता था। आज नई घटना के उद्देश्य से उरई आया था कि पुलिस द्वारा पकड़ा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल वर्मा, निरीक्षक हरपाल सिंह, उप निरीक्षक संजीव कुमार, कां. राघवेंद्र, विपिन चाहर,विपिन सोनी कां.चालक जयकरन सिंह रहे। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें