(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 21/08/19 आज यूपी के घाटमपुर में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि 17 यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव की है। रोडवेज बस कानपुर से महोबा जा रही थी। हादसे में बस चालक व परिचालक भी घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। रोडवेज बस महोबा डिपो की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें