Latest News

बुधवार, 21 अगस्त 2019

खंडहर मकान की खुदाई के दौरान सोने चाँदी से भरा घड़ा निकलने की सूचना पर दौड़ी पुलिस।#Public Statement.


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 21/08/19 हरदोई के सांडी के मोहल्ला खिड़किया में खंडहर मकान की खुदाई के दौरान जेवरात व सोने चांदी के सिक्के भरा घड़ा निकलने की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को मौके पर जाकर जांच की। लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। बुधवार को पुलिस ने मकान मालिक को थाने बुलाकर जानकारी की। मकान मालिक ने ऐसी किसी बात से इनकार किया है।

मोहल्ला खिड़किया में बाबूराम राठौर का खंडहर मकान पड़ा है। उनके पुत्र मोनू राठौर ने मंगलवार को जेसीबी से वहां खुदाई कराई। चर्चा है कि खुदाई के दौरान जमीन से एक घड़ा और थैला निकला। जिसमें से सोने चांदी के सिक्के, गिन्नी और जेवर थे। आसपास के लोगों में चर्चा है कि घड़ा निकलने के बाद मोनू ने काम बंद करा जेसीबी वापस करा दी।...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision