Latest News

बुधवार, 21 अगस्त 2019

रिलीज होगी हाउसफुल 4' जिसमें दर्शकों को धमाकेदार कव्वाली देखने मिलेगी।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 21/08/19 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' बॉक्स ऑफिस जबरदस्त कारोबार करती दिखाई दे रही हैं। 'बॉक्स ऑफिस इंडिया' की वेबसाइट के मुताबिक, अक्षय कुमार की इस फिल्म में बीते मंगलवार करीब 7.50 से 7.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। जल्द ही 'मिशन मंगल' 125 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।

'मिशन मंगल' रिलीज के बाद अब अक्षय कुमार अब 'हाउसफुल 4' में दिखाई देंगे। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस फिल्म से जुड़ी एक ताजा खबर सामने आ रही हैं। इसके अनुसार, 'हाउसफुल 4' में दर्शकों को कव्वाली देखने मिलेगी।

जी हां, फिल्म 'हाउसफुल 4' में दर्शकों को अक्षय कुमार और राणा दग्गुबाती के बीच धमाकेदार कव्वाली डांस देखने मिलने वाली है। कव्वाली डांस में अक्षय कुमार और राणा दग्गुबाती एक दूसरे के आमना-सामना होंगे। गाने में इन दोनों के बीच मजेदार खट्टी-मीठी नोक-झोंक भी दिखाने की बात सामने आई है। मिली जानकरी के अनुसार, इस मजेदार गाने को डायरेक्टर फरहाद समाजी ने लिखा है और बेसिक ट्यून ने कंपोज किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision