Latest News

शनिवार, 24 अगस्त 2019

ind vs westindies- सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज बूमराह ने लिया अपना 50वाँ टेस्ट विकेट।#Public Statement



 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 24 अगस्त 2019 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक अच्छी शुरुआत की है। एंटीगा टेस्ट में जारी मैच के दूसरे दिन तक टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए थे। वेस्टइंडीज  अभी तक भारत के बनाए 297 रनों से 108 रन पीछे चल रहा है। दूसरे दिन मैच के हीरो भले ही ईशांत शर्मा रहे हैं लेकिन बुमराह के नाम एक बेहद खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

बता दें कि बुमराह को टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने के लिए केवल एक विकेट की दरकार थी जिसको उन्होंने एंटीगा टेस्ट के दूसरे दिन पूरा कर लिया। बुमराह ने जैसे ही डेरेन ब्रावो का विकेट लिया वैसे ही उन्होंने ना केवल टेस्ट विकेटों का अर्धशतक पूरा किया बल्कि वे सबसे कम गेंदों में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं।

बुमराह ने अपने 50 टेस्ट विकेटों के लिए 2465 गेंदों का सामना किया है। ऐसा करके उन्होंने आर अश्विन के 2597 गेंदों पर 50 टेस्ट विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अब बुमराह टेस्ट मैचों में सबसे कम गेंदों पर विकेट लेने के मामले में भारत के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 2606 गेंदों के साथ करसन घावरी का नंबर आता है, उसके बाद उमेश यादव (2694) और मोहम्मद शमी (2753) का नंबर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision