(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)10/08/19 जम्मू। जेएंडके में अनुच्छेद 370 हटने के बाद राज्य में फंसे यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनों के अलावा रूटीन में चलने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है। लगभग तीन हजार यात्री स्पेशल ट्रेन उधमपुर-बरौनी और जम्मू-कानपुर एक्सप्रेस से भेजे गए। इसके अलावा अन्य रूटीन में चलने वाली ट्रेनों में भी खूब भीड़ रही है। जम्मू शालीमार, जम्मू संपर्क क्रांति, झेलम-पुणे और पूजा एक्सप्रेस में दो हजार से ज्यादा यात्रियों को भेजा गया।
दिन के समय हालत यह थे कि जैसे ही ट्रेन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों की खूब भीड़ उमड़ी। सबसे ज्यादा यात्री दूसरे राज्यों से रहे। बीते चार दिन में उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशन से 15 हजार के करीब लोगों को विशेष ट्रेनों से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया है। शुक्रवार को जम्मू रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हुजूम उमड़ा। यात्री श्रीनगर और आसपास इलाकों में रहे थे। यात्री बसों से जम्मू पहुंचे और रेल से गंतव्य के लिए रवाना हुए। रेलवे स्टेशन के सामान्य टिकट काउंटर पर यात्रियों की लंबी लाइनें लगी रहीं। लाइन में लगे अधिकांश यात्री उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार के लिए टिकट लेने के लिए खड़े रहे। स्पेशल ट्रेन के साथ ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगा कर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें