Latest News

शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

स्टेशन पर लता जी के गाना गाने वाली महिला रानू मंडल को दिया हिमेश रेशमिया ने ब्रेक,रिकॉर्ड किया ये गाना।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 23/08/19 पिछले कुछ दिनों से *रानू मंडल* काफी चर्चा में है। दरअसल कुछ दिनों पहले रानू ने रेलवे स्टेशन पर स्‍वर ‘कोकिला’ लता मंगेशकर का चर्चित गाना ‘एक प्‍यार का नगमा है’ गाया था। जो कि रातों रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के जरिए रानू की सुरमयी आवाज लोगों के दिलों को छू गई और रानू मंडल रातों रात सोशल मीडिया सें सेशन बन गई।

इसके बाद से रानू की जिंदगी बदल सी गई है। हाल ही में रानू मंडल का मेकओवर किया गया। इसके बाद अब उनके पास कई बड़े ऑफर्स आने लगे हैं।

इन ऑफर्स में सबसे बड़ा ऑफर्स जानेमाने सिंगर हिमेश रेशमिया का है जिन्होंने अपनी नयी फिल्‍म में रानू को गाने का मौका दिया है।इस बात का खुलासा खुद सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर दिया है।

मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने रानू को अपनी आनेवाली फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में सॉन्ग ऑफर किया है। इस फिल्म में वो जो गाना जाने जा रही हैं उसका टाइटल है ‘तेरी मेरी कहानी’। इसी के साथ रानू मुंबई में हिमेश और अन्य जजेस के साथ एक शो का हिस्सा भी बनने जा रही हैं।

जानिए कौन है ये रानू मंडल 

रानू मंडल पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर की रहनेवाली हैं। रानू का लालन-पालन उनकी आंटी ने किया है। उन्‍होंने कम उम्र में ही अपनी मां को खो दिया था।रानू अपना गुजारा रेलवे स्‍टेशन और लोकल ट्रेन में गाकर करती हैं।

इस दौरान किसी ने रानू को रानाघाट रेलवे स्‍टेशन पर गाते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था जिसके बाद से वे लगातार चर्चा में है और अब सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल हो गईं हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision