Latest News

रविवार, 11 अगस्त 2019

दाना खोरी नव युवक कमेटी के युवको द्वारा किया गया बाबा नंदीश्वर महादेव का श्रृंगार।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट)दिनाँक - 11/08/2019 हर वर्ष की भांति इस साल भी सावन मे आज दाना खोरी नव युवक कमेटी के युवको द्वारा सरसौल स्थित श्री नंदीश्वर महादेव बाबा का श्रृंगार किया गया सर्व प्रथम कमेटी के युवको द्वारा नंदीश्वर महादेव मंदिर को धुला गया साफ़ सफाई की गई वह उसके बाद मंदिर स्थित सभी भगवान सहित नंदीश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार किया व उसके बाद सभी भक्तों ने बाबा से आशीर्वाद लिया बताते चलें कि सरसौल स्थित श्री नंदीश्वर महादेव बाबा भी स्वयं भू है और इस मंदिर मे शिवलिंग के साथ मे माता गौरी की भी आकृति बनी हुई है जिसके कारण इसे अर्द्ध नारीश्वर मंदिर भी कहा जाता है ये मंदिर काफी वर्ष पुराना है श्रृंगार के समय कमेटी के निम्न युवक - सुधीर शर्मा, आकाश सविता,चंदू राठौर,रिंकू राठौर,दीपक कश्यप,शुभम सविता,जीतेन्द्र कश्यप,आशीष,जीतू, पीयूष,छोटू,अंशु बाबा,नंद लाल, ईशू, हर्ष अग्रवाल,ऋषभ जैसवाल तनु गुप्ता बबलू साहू सहित कमेटी के अन्य युवक मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision