Latest News

शनिवार, 17 अगस्त 2019

फर्जी कंपनी बना सरकारी दस्तावेज दिखाकर किया करते थे करोड़ों की ठगी।#Public Statement



(वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट की रिपोर्ट)17/08/19 आज कल कानपुर में फर्जी कंपनी खोलकर के लाखों कमाने की फिदरत सी बन गई है कंपनी वाले खुले आम जनता से लाखों करोड़ों रुपए लूट रहे हैं सरकार कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है जिससे जनता के भोले-भाले लोग फसते हैं यही मामला एक थाना कल्याणपुर का है जहां पर गैब ग्राम विकास क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड जहां तक की कानपुर का कोई ऐसा थाना नहीं है जहां जनता के लोग थाने के चक्कर लगा लगा के थक गए हैं थाना कल्याणपुर थाना पनकी थाना नवाबगंज थाना बिठूर थाना नौबस्ता आदि थानों में कंप्लेंन करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है 

जहां कुलदीप यादव उर्फ अमोल यादव जोकि ब्रांच मैनेजर अपने एजेंटों के द्वारा करोड़ों रुपए की ठगी किया करते हैं वहीं जब पब्लिक अपने रुपयों की मांग करती है तो जान से मारने की धमकी देते हुए पब्लिक का हवन कर  रहे हैं जिससे जनता में अपराधियों का ख़ौफ़ खुलेआम बना हुआ है कंपनी के एजेंट जो कि वह दोषी रूप में गिरीश शर्मा अनुराग शर्मा मृदुल शर्मा व राघव शुक्ला कुलदीप यादव जो कि जनता का करोड़ों रुपया लेकर वापस नहीं कर रहे हैं और काकादेव में अपनी ब्रांच खोल के रुपया लेकर अपनी ब्रांच बंद करके आराम से खुलेआम घूम रहे हैं अपराधी अपने निवास 128,/ 559 के ब्लॉक किदवई नगर थाना नौबस्ता कानपुर के अंतर्गत आराम से घूम रहे हैं

 जनता का कहना है कि  पुलिस अपराधियों से मिली हुई है सोसाइटी का नाम  गैब ग्राम विकास क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड है जिसका कार्य भार गिरीश शर्मा की पत्नी ममता शर्मा अनुराग शर्मा की पत्नी स्वाति शर्मा और मृदुल शर्मा की पत्नी वर्षा शर्मा ने अपनी रखरखाव में सारी रकम रखी थी और जनता से कहा कि अगर कंपनी बंद हो जाएगी तो सारा रुपया मैं आप लोगों को दूंगा अब रुपया मांगने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है क्या सरकार कोई भी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision