Latest News

शनिवार, 31 अगस्त 2019

केस्को विभाग की लापरवाही के चलते दिन में जलती हैं,बिजली के पोल में लगी एक नहीं दो दो LED लाइटें।।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)31/08/19 केस्को विभाग की लापरवाही के चलते दिन में जलती हैं,बिजली के पोल में लगी एक नहीं दो दो  LED लाइटें।

कानपुर- आज भी भारत देश मे कई ऐसे शहर,जिले व गाँव है जोकि बिजली से अपूर्ण है व बिजली की मार झेल रहे है, उन जगहो पर बिजली पहुचाने व बिजली को बचाने के लिए एक ओर केंद्र सरकार  आए दिन नये नये योजनाए ला रही है व हर एक सम्भव प्रयास कर रहीं है और घर घर में LED का प्रयोग करने के लिए प्रचार प्रसार कर रही है और उसी तर्ज पर बिजली बचाने के लिए बिजली के पोलों पर पुरानी हाइलोज़न लाइटे हटवा कर नई LED लाइटें लगवा रही हैं लेकिन इन सब योजना मे कहीं ना कहीं केस्को विभाग पालिता लगाता नजर आता है मामला कानपुर नयागंज मसाला मार्केट के कैलाश किराना के पास का है जहा दिन के 11 बजे भी जलती दिख रहीं सरकारी पोल पर लगी दो दो LED लाइटे,बताते चलें कि ये मामला खाली यही का नहीं बल्कि ऐसे मामले आपको पूरे कानपुर शहर मे कई जगह देखने को मिलेंगे जहा आधे आधे दिन तक ऐसे ही कई जगह जलती  दिखेंगी आपको ये खंबे पर लगी LED लाइटे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision