Latest News

गुरुवार, 15 अगस्त 2019

जनपद में धूमधाम से मना73वां स्वाधीनता दिवस।#Public Statement

(विष्णु चंसौलिया। की रिपोर्ट)15 अगस्त 2019  उरई (जालौन) जनपद में 73वें स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

 आज जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी डा.मन्नान अख्तर ने ध्वजारोहण कर पं. गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार ने राजकीय आवास पर ध्वजारोहण कर सलामी दी। एडीएम पी के सिंह तथा एएसपी डा.अवधेश सिंह ने इन्द्रा स्टेडियम से क्रासकंट्री रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
 पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में अपने कार्य को सही ढंग से अंजाम देने वाले आरक्षी एवं सब इंस्पेक्टर को  प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

जनपद की विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। उसके पश्चात संस्था के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी क्रम में जिला कारागार में जिला कारागार अधीक्षक सीताराम शर्मा के अगुवाई में ध्वजारोहण किया गया।इसके पश्चात कारागार में बन्द बन्दियों को रक्षा बांधकर उनके अच्छे भविष्य की कामना की गई।इस दौरान बन्दियों द्वारा बनाई गई मिठाई बांटी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision