Latest News

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

बाजार खाली करवाने के कारण पेट्रोल डालकर लगाई गयी आग।#Public Statement


 (वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट )29 अगस्त 2019 कानपुर: थाना कल्याणपुर के आवास विकास एक नंबर चौकी के अंतर्गत पनकी क्रॉसिंग के पास बाजार में लगी भीषण आग देखते ही देखते  आग ने विकराल रूप धारण कर दिया बाजार में मची  अफरा तफरी जिससे दहशत का माहौल बना रहा बाजार में 30 से 40 दुकाने जलकर राख हो गई दुकानदारों का कहना है कि कई बार धीरज सिंह उर्फ धीरू दुकानदारों से दुकानें खाली करने के लिए आए दिन नोकझोंक हुआ करती थी आज पानी सर से इतना ऊपर हो गया की आवेश में आकर धीरू और उनके चार-पांच अन्य साथी दुकानों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

अब बात करते हैं कल्याणपुर थाने के प्रशासन की थाने में मौजूद 70 से 80 दुकानदारों ने काफी जमकर बवाल काटा थाने में मौजूद एसआई महोदय ने दुकानदारों से तहरीर लेकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया  और दुकानदारों के यहां जिसने आग लगाई थी उसको पकड़ने की मांग की मगर नामी-ग्रामी धीरज सिंह उर्फ धीरू का बोल बाला इतना अच्छा है कि पुलिस भी अपने मुंह मोड़ लेती है जब दुकानदारों में थाने में जमकर बवाल किया मगर प्रशासन चुप्पी साधे हुए सुनता रहा और आगे कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए पब्लिक को घर जाने को कहा जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

जब दुकानें जलकर राख हो गई तब नजदीकी थाना कल्याणपुर ने फायर बिग्रेड को सूचना दिए मौके चलते अगर फायर बिग्रेड को सूचना मिल जाती तो शायद इतनी तबाही न होती वही  प्रशासन का भी कुछ रवैया अटपटा दिखा। जिससे पब्लिक का आक्रोश और बढ़ता गया वहीं मौके पर मौजूद व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे जी ने बताया अगर दुकानदारों को इंसाफ नहीं मिला तो यह बात ऊपर बैठे आला अधिकारियों तक ले जाएंगे और सब दुकानदारो को सुनिश्चित न्याय दिलाऊंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision