(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)06/08/19 थाने में चिट्ठी डालकर भाग गई नाबालिग, लिखा था- 6 माह से रेप कर रहा है पिता
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां 10वीं क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की ने अपने ही पिता पर रेप का आरोप लगाया है। इसके बाद उसके पिता के गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
दरअसल 15 साल की लड़की पुलिस की शिकायत पेटी में चुपचाप एक चिट्ठी डालकर भाग गई। इस चिट्ठी को पढ़कर पुलिस हैरान रह गई। चिट्ठी पढ़ते ही पुलिस ने पहुंचकर पिता को गिरफ्तार कर लिया।मऊ थाना क्षेत्र की 15 वर्षीय छात्रा ने पुलिस की शिकायत पेटी में डाली चिट्ठी में लिखा था कि उसके 50 साल की पिता 6 माह से उसका बलात्कार कर रहा है।
उसने चिट्ठी में कहा था कि उसकी मां की मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली थी लेकिन पिता का ये रिश्ता भी नहीं चल सका और वह अलग हो गए। पिता पर बलात्कार, मारपीट, और जान से मारने की धमकी के अलावा पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें