(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)24 अगस्त 2019 उरई (जालौन)ताज होटल दिल्ली में दोपहर 3 बजे अर्जेंटीना के राजदूत डेनियल चुबुरु के द्वारा डॉ मन्नान अख्तर को शिक्षा जगत के कामो को लेकर यह अवार्ड दिया गया लिहजा पांच सितारे होटल में देश और अन्य देशों के आई. आई.टी के प्रोफेसर और छात्रों के बीच डेनियल चुबुरु ने उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन के जिलाधिकारी की सराहना की .उनका मानना है कि नन्हा कलाम जैसे कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में अगर लागू कर दिया जाता है इस के परिणाम कुछ अलग मिलेगे . इस अवसर पर शिक्षा जगत के निर्माता सलाहकार और देश की शिक्षा सचिव भी रहे . माइक्रोसॉफ्ट के सी.ई.ओ. आर डी ओ भी रहे।
निर्माता सलाहकार शिक्षा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जालौन में शिक्षा को लेकर कार्य वाकई तारीफ करने लायक है श्री सिंह ने कहा कि डॉ मन्नान अख्तर ने जिस तरीके से कौन बनेगा नन्हा कलाम जैसे कार्यक्रम आज पूरे उत्तर प्रदेश में लागू कर दिया जालौन प्रोग्राम जैसे कार्यक्रम से आज कुछ छात्रों को सफलता मिली है .एक दर्जन लोगों को टेंट पास करने मे सफलता मिली और उत्तर प्रदेश पुलिस में भी सफलता मिली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें