(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 25/08/19 पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को उन्हें याद करते कहा कि जेटली ऐसे नेता थे जिन्हें गैर भाजपा के नेता सबसे अच्छे भाजपा नेता के तौर पर देखते थे। बता दें कि अरुण जेटली का शनिवार को दोपहर में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है, पिछले कई दिनों से यहां उनका इलाज चल रहा था। जयराम रमेश ने जेटली को याद करते हुए कहा कि गैर भाजपा नेताओं मे जेटली सबसे लोकप्रिय भाजपा नेता थे। वह देश के सबसे प्र्खर कानूनविद, राजनेता थे, जिनमें जबरदस्त कौशल और तर्कशक्ति थी।
जयराम ने कहा कि मैंने एक बार उन्हें बेदी+प्रसन्ना+चंद्रा+वेंकट करार दिया था, क्योंकि वह काफी जबरदस्त तरीके से बातों को घुमाते थे, जिसपर वह हंसने लगे थे। जीएसटी काउंसिल उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। बिशन सिंह बेदी, बागवत चंद्रशेखर, इरापल्ली प्रसन्ना और एस वेंकटराघवन भारतीय क्रिकेट के महान स्पिन गेंदबाज थे, जिन्होंने 1970-70 दशक के बीच टीम इंडिया के लिए खेला था। शनिवार को जेटली के निधन के बाद तमाम दलों के नेताओं ने अपनी संवेदना जाहिर की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें