Latest News

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

भारत और वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे से,दोनों टीमें इस प्रकार है।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 22/08/19 भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच में टेस्ट सीरीज़ का आज से आगाज़ होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच का पहला मुकाबला  आज से एंटीगा के सर विवियन रिचर्डस मैदान में खेला जाएगा। इसी सीरीज़ की शुरुआत भारत जीत के साथ करना चाहेगा। 

आपको बता दें कि भारत के कई बल्लेबाज़ महीनों के बाद क्रिकेट खेलने मैदान में उतरेंगे। एक दिवसीय और टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत की कोशिश टेस्ट सीरीज़ जीतने पर भी होगी। भारत इस वक्‍त टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर है, लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम भारत का लगातार पीछा कर रही है। 

दोनों टीमों के खिलाड़ी निम्नलिखित हैं।

 भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव। 

वेस्टइंडीज़ : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्राथवेट, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवॉल, शेन डाउरिच, शेनन गेब्रियल, शिमरॉन हेटमेयर, शाई होप (विकेटकीपर), केमो पॉल, केमर रोच।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision