Latest News

शनिवार, 10 अगस्त 2019

थाना कल्यानपुर और थाना काकादेव के नाक के नीचे चल रहा था सेक्स रैकेट


विरेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट

थाना कल्यानपुर के रावतपुर चौकी के अंतर्गत चल रहा था  ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रॉकेट जिसमे कई लड़कियां और लड़के पकड़े गए 
रावत पुर चौकी इंचार्ज राजकुमार और कपिल दुबे जी ने अपने सूझ बूझ से मामले को शांत कर मामले को निपटाते हुए सभी को थाने भेजा और अपनी चौकी की जेब्रा को काकादेव में रुकने को कहा मौके पे लड़कियों ने बताया कि एस्पा के साथ ही लड़कियों के साथ समंध भी बनते हैं  और बाहर की भी लड़कियों को भी बुलाया जाता था  वही पे एक लड़की जो कि वह पे एम्प्लाई है उसने कहा कि लेडीज हो या जेन्स दोनो की एस्पा लड़कियां ही करती है इसके लिए उन्हें काफी मात्रा में रुपया भी दिया जाता है 
आज तीन लडकिया बाहर से बुलाई गई थी वहाँ की मैनेजर ने बताया कि यहाँ पे तो हम्हे दो दिन हुए हैं दो दिन से लडकिया आती है और रात भर रुकती है और सुबह  जाती है ये काम बहुत दिनों से चल रहा था 
कुछ लोगों ने बताया कि काकादेव में जी गल्स हॉस्टल बने हैं वहाँ से भी लडकिया बुलवाई जाती है ऑनलाइन भी चलता है बड़े तादात में सेक्स रॉकेट मगर पुलिस कोई भी सबूत नही जुटा पायेगी क्या फिर भी होता रहेगा एस्पा की आड में चलता रहेगा  सेक्स रॉकेट रावतपुर चौकी इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पे मुकदमा लिखकर भेज जाएगा जेल  जल्दी पब्लिक स्टेटमेंट की टीम कानपुर में और जगह चल रहे स्पा खबर वीडियो सहित प्रकाशित करेगा कैनाल रोड में चल रहा है स्पा माल लोड में चल रहा है परमट में गुमटी में इन सारी स्पा की वीडियो सहित खबर प्रकाशित की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision