Latest News

शुक्रवार, 16 अगस्त 2019

दारोगा ने की आत्महत्या, बागपत में थे तैनात।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)16/08/19 उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के कविनगर इलाके में शुक्रवार को दारोगा ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतक दारोगा का नाम मधुप है और वह बागपत में तैनात थे। पुलिस को लाश को कब्जे में ले लिया है और सुसाइड नोट की तलाश की जा रही है। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अभी आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है। परिवार से भी पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले फरीदाबाद में एनआईटी जोन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विक्रम कपूर ने 14 अगस्त को गोली मारकर खुदकुशी की थी। बुधवार की सुबह 6 बजे विक्रम कपूर ने अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

खुदकुशी की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। पुलिस को मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ था। विक्रम कपूर 2020 में अपने पद से रिटायर होने वाले थे। इससे पहले अमृतसर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। इस मामले में 532 करोड़ रुपए की हीरोइन तस्करी के मामले में आरोपी साबित होने पर एक थानेदार ने खुदकुशी कर ली थी। थानेदार अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर तैनात था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision