Latest News

शनिवार, 10 अगस्त 2019

नवाचार के लिए डीएम, डीआईओएस और बीएसए को दिल्ली में दिया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)10/08/19 उरई (जालौन)आगामी 24 अगस्त को देश की राजधानी दिल्ली के ताज होटल में अंतर्राष्ट्रीय आईकान अवार्ड 2019 से जनपद के जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार शाही को नवाजा जायेगा।

जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर के नेतृत्व में जनपद में कौन बनेगा नन्हा कलाम 2018/2019, किशोरी शिक्षा समाधान योजना, जालौन कैरियर प्रोग्राम, साइंस फाउण्डेशन कोर्स, पुरातन छात्र परिषद, बीहड़ बालिका नवोत्थान योजना मंगरौल, जालौन एजुकेशन ट्रस्ट, खेलो जालौन, शिक्षा में गुणवत्ता के लिए क्वालिटी एप और ऊर्जा एवं जल संरक्षण नवाचार को पूरे देश में सराहना मिली और जालौन की हैसियत रोल माडल की तरह उभरी।

इन नवाचार के लिए अधिकारी पहले भी प्रदेश स्तर पर पुरष्कृत किये जा चुके हैं। अब उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिल रहा है जो कि जनपद के लिए गौरव का विषय है। ध्यान रहे कि उक्त सम्मान समारोह में इसरो, डीआरडीओ, एमएचआरडी, इंटेल और माइक्रोसाफ्ट से जुड़ी हस्तियां भी शिरकत करेंगी। जिससे इस सम्मान का महत्व और बढ़ जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिलने की सूचना से गदगद डीएम, डीआईओएस और बीएसए ने नवाचार टीम में शामिल सहयोगियों अर्चना त्रिपाठी, शैलेन्द्र निरंजन, विज्ञान क्लब के अध्यक्ष विनय गुप्ता, अनिल गुप्ता, समस्त विज्ञान संचारक, सभी खंड विकास अधिकारी और जिले के सभी अधिकारियों के साथ इस खुशी को साझा किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision