Latest News

शनिवार, 10 अगस्त 2019

बुलंद हौसलों के साथ चोरों ने गायब की सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट की बैटरी।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)10/08/19 उरई(जालौन)अंधेरी रात में लोगों को रास्ता दिखाने वाली सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट की बैटरी चोरी कर अज्ञात चोरों ने अपने बुलंद हौसलों का परिचय दिया है ।रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में पंचनदा तिराहे पर आम राहगीरों को अंधेरी रात में प्रकाश के माध्यम से रास्ता दिखाने वाली सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट की बैटरी बॉक्स का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने बैटरी चोरी कर ली है। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि इसी तिराहे पर जुहीखा के लिए मिलने वाली अवैध बसों का बस अड्डा भी है । रात में यहां दो तीन बसें भी खड़ी होती हैं इन बसों का स्टाफ भी इन्हीं बसों में सोता है । मुख्य तिराहे पर खाना का एक होटल तथा एक चाय नाश्ता का भी होटल व दुकान है जिस पर लगभग 5-7 लोग रहकर अपनी-अपनी दुकानों की रखवाली करते हैं लेकिन आश्चर्यजनक यह है कि अपनी अपनी बसों ,दुकानों की रखवाली करने के लिए लोग इसी सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट की रोशनी की मदद लेते हैं । बताया जाता है कि चोरी की बादात बाली रात बसें नही रुकी थी उचित मौका समझ रात में लाइट की बैटरी चोरी हो गई किसी ने यह जान भी नहीं पाया कौन ले गया । ग्राम प्रधान राहुल मिश्रा ने बताया कि इस मामले की शिकायत कर चोरी करने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कराई जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision