(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)24/08/19 उरई (जालौन)उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए दिन पर दिन प्रयास कर रही है जिसके चलते आज अपर पुलिस महानिदेशक जोन कानपुर प्रेम प्रकाश ने जनपद जालौन के एट थाना क्षेत्र के पिरोना चौकी का फीता काटकर लोकार्पण किया इस दौरान डीआईजी सुभाष चंद्र सिंह बघेल झांसी रेंज झांसी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर सतीश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक जालौन अवधेश कुमार सिंह ,सीओ कोच व थानाध्यक्ष अरुण तिवारी व चौकी इंचार्ज कमल प्रताप सिंह व क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
इसके बाद एडीजी जोन सहित सभी अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया और ग्रीन जालौन का नारा दिया। एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने बताया है कि हमारी प्राथमिकता है कि भयमुक्त समाज स्थापित करना जिसके चलते शासन के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक गांव में सुरक्षा समिति बनाई जाएगी जिससे अपराध में कमी आएगी।
कानपुर जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पिरोना चौकी का लोकार्पण किया। साथ ही वहां पर बने बैरक और भवन का निरीक्षण भी किया। बाद में उन्होंने कहा कि अपराध पर रोक लगाने के पुलिस महकमे द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और बूट मार्च भी किया जा रहा है, जिससे अपराधियों में खौफ रहे। वहीं उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द एट थाना क्षेत्र में एक और चौकी का निर्माण कराया जाएगा जिससे लोगों को इसके लिए सुविधा हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें