(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)05/08/19 उरई(जालौन) नगर के प्रत्येक घर मे पहुचकर उस परिवार के सारे सदस्यों की जानकारी संपर्क सूत्र ज्ञात कर रजिस्टर में नोट कर उस घर मे अपने आराध्य देव भगवान परशुराम जी का चित्र देना अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा का लक्ष्य है ।इसमे एक भी परिवार न छूटे जिसकी जानकारी समाज के रजिस्टर में अंकित न हो।
उक्त बात अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा कालपी नगर इकाई के अध्यक्ष राजू पाठक ने महासभा के संरक्षक पं, रामकुमार तिवारी ऐडवोकेट के आवास पर एकत्र महासभा के सदस्यों और पदाधिकारियो के बीच कहीं ।
महासभा के महामंत्री पं, ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से प्रत्येक रविवार को नगर मे हर ब्राह्मण परिवार मे महासभा के लोग पहुचकर उस परिवार की कुशलता पूछते है तथा परिवार की सारी जानकारी नोट कर भगवान परशुराम जी का स्वरूप भेंट करते है । इस कार्यक्रम के तहत अभी तक नगर के तरीवुल्दा, रावगंज, गणेशगंज, मनीगंज, रामगंज, इन्द्रानगर आदि मुहल्लों में ये कार्य पूर्ण हो चुका है ।इसी तरह नगर के प्रत्येक ब्राह्मण परिवार मे पहुच कर समाज को एकत्र करने का संकल्प लिया है। उक्त कार्यकृम मे प्रत्येक रविवार को प्रातः 7 बजे एक निश्चित स्थान पर भारी संख्या मे विप्र बन्धु एकत्र होते है जिससे काफी प्रसन्नता होती है ।और लगता है कि अब ब्राह्मण भी जाग्रत हो रहा है ।
जो कि देश के भविष्य के लिए शुभ संकेत है ।क्योकि देश और दुनिया को धर्म कर्म और सदमार्ग के पथ पर चलने की राह दिखाने और बताने वाला ब्राह्मण ही होता ।
आज के कार्यक्रम में नगर के मुहल्ला इन्द्रा नगर मे भगवान परशुराम जी के स्वरूप वितरण मे उपस्थित प्रमुख विप्र बन्धुओं मे महासभा के सरक्षक पं, ओमप्रकाश शर्मा राजेन्द्र द्विवेदी पुजारी जी हरिश्चंद्र दीक्षित बापू पत्रकार आर एन शुक्ला आशुतोष मिश्रा के अतरिक्त अरबिन्द शुक्ला दिलीप पाठक (सभासद) कल्लू शुक्ला योगेश द्विवेदी प्रशांत शुक्ला सज्जन महाराज मोहन शुक्ला बृजेश द्विवेदी बटटू महाराज दीपू द्विवेदी सहित लगभग एक सैकडा की संख्या मे विप्र बन्धु उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें