पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)17/08/19 खुद की जेब गरम कर पकड़ा गया मौरम लदा ट्रक छोडऩे की चर्चाएं जोरों पर।
उरई (जालौन)जनपद में खनिज से होने वाली राजस्व को कुछ जिम्मेदार ही पलीता लगाने में जुटे हैं। एक तरफ सरकारें जहां राजस्व बढ़ाने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं यहां तक कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खनिज नियमावली को बदलकर नई नियमावली भी लागू कर दी ताकि खनिज से होने वाले राजस्व में इजाफा हो सके लेकिन जनपद में खनिज विभाग का एक बाबू ही राजस्व को पलीता लगाने में जुटा है। तिकड़म बाजी कर तीसरी बार जनपद में नियुक्ति पाने वाले उक्त बाबू का ताजा कारनामा जो प्रकाश में आया है उसके मुताबिक मौरम का ट्रक पकडक़र नियम के मुताबिक कार्यवाही के बजाय बाबू ने अपनी जेब गरम कर उक्त ट्रक को छोड़ दिया जिसका संज्ञान खनिज निदेशक व जिलाधिकारी को हो गया है।
मालूम हो जालौन में तीसरी बार अपना स्थानांतरण कराकर आया दीपक बाबू पिछली सरकार में जो कार्य करता था वही फिर करने लगा। बसपा सरकार से लेकर सपा सरकार में यह बाबू जालौन में पदस्थ था। सपा सरकार में अवैध खनन में संलप्तिता होने के कारण इसे निलंबित भी किया गया था लेकिन बाद में इसकी बहाली जालौन में ही कर दी गई थी। इसके बाद महोबा से तीसरी बार यह जालौन स्थानांतरण कराने में कामयाब रहा और अभी आए एक माह भी नहीं हुआ कि उसने अपना पुराना ढर्रा कायम करते हुए अपनी जेब गरम करने का सिलसिला फिर शुरू कर दिया। चर्चा है कि गत बुधवार की रात एक मौरम लदा ट्रक बिना रवन्ना के पकड़ा गया जिसका नंबर यूपी 77 एएन 7781 था। ट्रक पकड़ते ही उक्त बाबू के हमप्याला बताए जाने वाले एक तथाकथित पत्रकार ने अपनी गोटें बिछाते हुए ट्रक मालिक और बाबू के बीच सौदा तय करा दिया जिसके बाद खनिज नियमावली को ताक पर रख तथाकथित पत्रकार की सरपरस्ती और बाबू की मेहरबानी से ट्रक मालिक ट्रक को ले गया
जिससे सरकार को उक्त ट्रक से राजस्व की प्राप्ति होनी चाहिए थी वह न हो सकी। दीपक बाबू के पूर्व में इस जिले में बड़े बड़े कारनामे रहे हैं। चर्चा यह है कि ट्रक मालिक ने जो रकम दीपक बाबू को दी उसकी जानकारी कलेक्ट्रेट में अन्य लोगों को हुई तो यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई। मामला जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर के संज्ञान में तो आया ही साथ ही दीपक बाबू के कारनामे निदेशक खनिज डा. रोशन जैकब के संज्ञान में भी आ गए हैं। सूत्रों की मानें तो जिलाधिकारी ने शुक्रवार को खनिज अधिकारी को बुलाकर दीपक बाबू की काली करतूत के बारे में चेताते हुए कहा कि इस बाबू की जांच कराकर निलंबन की प्रक्रिया करें। इसको जल्द से जल्द जालौन से रुखसत करने की कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी कहा कि आगे से इस तरह की जानकारी खनिज विभाग से नहीं आनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें