Latest News

बुधवार, 21 अगस्त 2019

कचरे के पहाड़ों ने बीमार किया गांव।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 21/08/19 मध्यप्रदेश के सागर. शहर व मकरोनिया से हर रोज निकलने वाले कचरे ने पहले हफसिली को तो अब अमावनी गांव को बीमार बना दिया है। तीन साल से हर रोज अमावनी से लगे ग्राउंड में डंप हो रहे करीब 100 मीट्रिक टन कचरे ने पहाड़ का रूप ले लिया है। यह स्थिति तब है जबकि दिन-रात यहां पर निगम जेसीबी लगाकर डंप होने वाले कचरे को दबाने में लगी हैं और कचरा ज्यादा होने पर आग लगाई जा रही है। इसके बाद भी एकड़ों फैले इस ग्राउंड पर अब बिल्कुल भी जगह नहीं बची है, कचरा फैलकर और बारिश में बहकर सड़क तक आ चुका है। इसके बाद भी कचरा डलना बंद नहीं हो रहा है।...


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision