Latest News

मंगलवार, 27 अगस्त 2019

बाहूबलि विधायक अनन्त सिंह की जेल मे तबियत हुई खराब,डॉक्टरों ने दी बुखार की दवा।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 27/08/19 बेउर सेंट्रल जेल में बंद मोकामा केे बाहुबली विधायक अनंत सिंह वायरल बुखार से पीड़ित हैं। उन्हें बुखार में ही दिल्ली से पटना लाया गया था ।सोमवार को डॉक्टरों की टीम ने बेउर जेल स्थित अस्पताल में उनकी जांच की ,जहां उनका बीपी और शुगर लगभग सामान्य था लेकिन विधायक वायरल फीवर से परेशान हैं।

उसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें बुखार की दवा दी है ।जेल अधीक्षक के मुताबिक कोई भी कैदी जब जेल आता है कि नियम के मुताबिक उसकी मेडिकल जांच की जाती है. साथ ही पूरी मेडिकल हिस्ट्री भी पूछी जाती है ताकि उसी हिसाब से पूरा इलाज हो सके. इसी नियम के तहत मोकामा के बाहुबली विधायक का भी मेडिकल किया गया. जानकारी के मुताबिक अनंत सिंह पहले से हाई बीपी और शुगर की दवा खाते रहे हैं.

 डॉक्टर की माने तो उन्हें बुखार की दवा दी गई है. माना जाता है कि 2 से 3 दिनों में अनंत सिंह का बुखार ठीक हो जाएगा .सोमवार की बात करें तो वे दिन भर आराम करते नजर आए. उन्हें खाने के लिए  दूध रोटी दी गई। सोमवार को अनंत सिंह ने किसी से भी मिलने इच्छा जाहिर नहीं की और अकेले दिन भर आराम करते नजर आए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision