(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)16/08/19 उरई (जालौन)
ओजस्वी वक्ता महान कवि वरिष्ठतम पत्रकार देश के दसवें प्रधान मंत्री भारत रत्न स्व,अटल बिहारी बाजपेयी की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर नगर भारतीय जनता पार्टी ने बटाऊ लाल मन्दिर अदल सरांय मे श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया । जिसमे उपस्थित भाजपाइयों ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें प्रणाम किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला सर्व प्रथम वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व नगर अध्यक्ष अशोक बाजपेयी ने बताया कि भारत रत्न मां अटल बिहारी बाजपेयी जनसंघ और भाजपा के संस्थापक सदस्य थे और पार्टी को फर्स से अर्श तक पहुंचाने मे अपने जीवन की आहुति दे दी ।
पहली बार जब संसद मे उन्होने भाषण दिया उसे सुनकर तत्कालीन प्रधान मंत्री पं, जवाहर लाल नेहरू ने कहा था कि ये नवजवान एक दिन भारत का प्रधान मंत्री बनेगा ।अपने प्रधान मंत्री के कार्यकाल मे तमाम ऐतिहासिक योजनाओं को शुरू किया जिसमे पूरव से पश्चिम उत्तर से दक्षिण को जोडऩे वाली स्वर्णिम चतुर्भुज योजना प्रमुख है । आज उनके त्याग और बलिदान का ही नतीजा है कि सम्पूर्ण देश मे भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है ।
पूर्व नगर अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि अटल जी चाहते थे कि जम्मूकश्मीर से धारा 370 समाप्त हो पर 24 दलों के गठबन्धन की सरकार होने के चलते नहीं हटा पाये पर आज उनके शिष्य मोदी जी ने अटल जी के सपने को पूरा किया हम सभी कार्यकर्ता उनसे प्रेरणा ले कर देश और राष्ट्र की सेवा करे और उनके बताये गये रास्ते पर चलकर उनके सपनों को पूरा करने का वचन ले यही उनको सच्ची श्रद्धजंली होगी ।
भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुऐ कहा कि हाजिर जबाब परम विद्वान पं, अटल बिहारी बाजपेयी जी ऐसे नेता थे जो विपक्ष मे थे परन्तु प्रधान मंत्री स्व, इन्दिरा गांधी भी उनसे विदेश नीति हो या कोई जटिल समस्या हो सलाह लेती थी । एक बार संसद मे जब भाजपा के दो ही सांसद थे तो सत्ता पक्ष उनकी हंसी उडा रहा था
तब अटल जी ने कहा कि एक समय आयेगा जब भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी तब तुम पर सब हसेंगे । आज अटल जी की प्रथम पुण्य तिथि पर नगर भाजपा उनके चरणों मे नमन करती है और उनके द्वारा लगाये गये भाजपा रूपी वट वृक्ष की रक्षा करने का संकल्प लेती है ।अंत मे सभा की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पार्टी नेता नगर भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह चौहान (गपोले) ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी और सभा समाप्त करने की घोषणा की । सभा का संचालन नगर महामंत्री राजेन्द्र साहू ने किया।उपस्थित लोगों मे प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह जादौन भाजयुमो अध्यक्ष हर्षित पुरवार नगर उपाध्यक्ष जीतू तिवारी पूर्व अध्यक्ष संदीप शर्मा अखिलेश तिवारी सुबोध द्विवेदी सेठ सिन्टू गुप्ता सुरजीत सिंह श्री कृष्ण गौतम राजेंद्र सिंह राम सिंह सलौनिया अवधेश तिवारी संदीप पाण्डेय कोमल सिंह सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें