(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 28/08/19 शिक्षा के क्षेत्र अच्छा कार्य करने के कारण जिला के शिक्षाधिकारियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया।
उरई (जालौन)जालौन में नवाचार के तहत शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अच्छा काम करने पर जालौन के जिला विद्यालय निरीक्षक, डाइट प्रधानाचार्य भगवत पटेल और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश शाही को दिल्ली के पांच त्रसितारा होटल में अर्जेंटीना के राजदूत डेनियल चुबुरू ने एजुकेशन आईकॉन आवार्ड 2019 से सम्मानित किया था। इसी के उपलक्ष्य में पिंडारी द्वारा एक स्वागत समारोह का आयोजन डाइट के प्रवक्ताओं और छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।
जहां समारोह में आये जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि एक लक्ष्य लेकर व्यक्ति चलता है तो उसे कामयाबी जरूर मिलती है जिस तरह बुझे हुये दीपक को एक जला हुआ दीपक रोशन करता है उसी तरह अध्यापक अपने ज्ञान से अपने शिक्षार्थी को बनाता है। और शिक्षक एक लक्ष्य लेकर चलेगा तो निश्चित ही उसे गुरु द्रोणाचार्य बनने में देर नहीं लगेगी।वही बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश शाही ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपना एक लक्ष्य बनाये और वह सफलता जरूर पा सकते है।
इस कार्यक्रम का आयोजन पिंडारी स्थित डायट में किया गया। जहां प्रवक्ताओं द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया इसके अलावा उनके स्वागत में छात्र-छात्राओं की तरफ से एक कई स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का आयोजन कराने वाले डायट के उप प्रधानाचार्य ब्रजेन्द्र सौनकिया ने कहा कि प्रधानाचार्य का मार्ग दर्शन हमेशा उन्हें मिलता रहे जिससे शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित होते रहेंगे।
वही बाद में डीआईओएस ने पत्रकारों को बताया कि नवाचार के माध्यम से वह प्रत्येक साल नये कार्यक्रम ला रहे जिससे मेधावियों को लाया जा सके और वह निरंतर प्रयन्त शील है।
डीआईओएस के सम्मान में आयोजित किये गए कार्यक्रम का संचालन डायट के उप प्रधानाचार्य ब्रजेन्द्र सौनकिया और छात्रा, अध्यापक दीक्षा ने किया। इस दौरान नवलकिशोर नामदेव, देवेंद्र पटेल सहित अन्य प्रवक्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें