(विरेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट)30 अगस्त 2019 थाना कल्याणपुर में बढ़ रहा चोरों का आतंक घर के बाहर से ही चोरों ने उड़ाई आई स्मार्ट बाइक।
यूं तो आए दिन पुलिस द्वारा बड़े -बड़े दावे जरूर किए जा रहे हैं पर जमीनी हकीकत देखी जाए तो शहर में चोरी लूट जैसी घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही हैं ताजा मामला थाना कल्याणपुर का है जहां एक हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार के घर के बाहर से ही चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली थानाध्यक्ष व क्षेत्र अधिकारी कल्याणपुर के लाख प्रयासों के बावजूद भी क्षेत्र में चोरी व लूट की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है
जिससे क्षेत्र में काफी दहशत का माहौल बना रहता है ताजा मामला सिद्धार्थ नगर कल्याणपुर का है जहां गोवा गार्डन पार्क में आए दिन नशेबाजों का जमावड़ा लगा रहता है और गोवा गार्डन के आसपास के क्षेत्रों में नशेबाज अपना कारनामा बराबर दिखाते रहते हैं क्षेत्र लोगों की माने तो इन लोगों पर प्रशासन की डर दहशत बिल्कुल नहीं है यह नशेबाज आए दिन इधर उधर चोरियां करते रहते हैं जिससे क्षेत्र में महिलाओं व स्कूली बच्चों में काफी डर दहशत बानी रहती है
शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे जब अशोक कुमार ने अपनी मोटरसाइकिल बाहर निकालकर खड़ी करी और किसी कारण वश वह घर के अंदर चले गए और कुछ समय बाद जब वह वापस आए तो देखा उनकी मोटरसाइकिल वहां नहीं थी
काफी देर इधर-उधर ढूंढने के बाद जब बाइक का पता नहीं चला तब अशोक कुमार द्वारा अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना पुलिस को दी पर बेबस और लाचार प्रशासन ने अपने ही स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल कि शिकायत को जैसे अनदेखा ही कर दिया सुबह से लेकर खबर लिखे जाने तक ना कोई मुकदमा लिखा और ना ही मोटरसाइकिल ढूंढने का कोई भी प्रयास किया गया इन्हीं कारणों को देखकर चोर व लुटेरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं पर प्रशासन है कि इन घटनाओं को रोकने में नाकाम है जब एक पुलिसकर्मी स्वयं ही एक कंप्लेंन दर्ज कराने के लिए सुबह से शाम तक भटक रहा है और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही तो आम जनमानस का क्या हाल होगा देखने की बात तो यह है क्या इसी तरह क्षेत्र में आए दिन चोरों का बोलबाला रहेगा या थाना प्रभारी कल्याणपुर इन अपराधियों पर लगाम लगाएंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें