Latest News

बुधवार, 21 अगस्त 2019

जम्मू-कश्मीर के ऐतिहासिक सुद्धमहादेव, मानतलाई का हो विकास ऐसी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चिंता जताई।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 21/08/19 भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक और केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल को पत्र लिखकर चिनैनी विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों सुद्धमहादेव, मानतलाई का विकास करने पर जोर दिया है।

खन्ना ने राज्यपाल व पर्यटन मंत्री को लिखे अलग अलग पत्रों में अपने हालही में सुद्धमहादेव, मानतलाई स्थलों के दौरे का वर्णन करते हुए कहा है कि उन्हें श्रीमद् जगतगुरु शंकराचार्य अनंत, श्री स्वामी अमृतानंद देव ट्रस्ट और चिनैनी की स्थानीय कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने ऐतिहासिक सुद्धमहादेव, मानतलाई की वर्तमान दशा के बारे में बताया।

खन्ना ने कहा कि ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों के दौरे के दौरान उन्होंने पाया कि श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाओं को अभाव है। इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावना मौजूद हैं। इस क्षेत्र को विकसित करने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर पर मुहैया हो पाएंगे।...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision