Latest News

रविवार, 25 अगस्त 2019

अगर आप सूर्य देव को नहीं करना चाहते है नाराज तो रविवार को ना करे ये गलतियां।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 25/08/19 ये  तो आप जानते ही हैं की  लाइफ में सुख दुःख का आना जाना लगा ही रहता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं। रविवार के दिन लोग पूरा आराम करते हैं, जिससे सप्ताह की एक नई शुरुआत की जा सके। कई बार इसी चक्कर में लोग रविवार को ऐसे काम कर बैठते है, जिससे भगवान सूर्य नाराज हो जाते हैं। क्योकि हमारे धर्मशास्त्रों में रविवार का दिन सूर्य भगवान को समर्पित किया गया है, ऐसा माना जाता है कि इस दिन सूर्य भगवान् की पूजा करने से वो बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते है और आपकी सभी मनोकामनाओ को पूरा करते है. पर शास्त्रों में कुछ ऐसी चीजों के बारे में भी बताया गया है जिनको अगर रविवार के दिन किया जाये तो सूर्यदेव नाराज हो जाते हैं।

रविवार के दिन न करें ये गलतियां

(1) अगर आप बाकी दिनों में सुबह जल्दी नहीं उठ पाते तो रविवार को तो जरूर उठें। इस दिन देरी से उठने के कारण कुंडली में सूर्य में कमजोर होता है।

(2) रविवार के दिन कभी भी शाम के समय नहीं सोना चाहिए. इस दिन शाम को सोने से धन की हानि होती है।

(3) रविवार को कभी भी सूर्य को जल अर्पित करना ना भूलें। वैसे तो रोज भगवान सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए लेकिन अगर आप नहीं कर पाते हैं रविवार को जरूर करें। इसे करना न भूलें।

(4) इस दिन किसी गरीब, माता-पिता आदि का अपमान भूलकर भी न करें। आपकी ये एक गलती आपके सभी अच्छे कामों पर भारी पड़ सकती है।

(5) रविवार के दिन काले, नीले और ग्रे रंग के कपड़े धारण ना करे और यदि जरूरी ना हो तो इस रंग के जूते भी ना पहने

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision