Latest News

मंगलवार, 20 अगस्त 2019

आयुष आपके द्वार अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)20/08/19 उरई (जालौन) संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील परिसर उरई में आयुष आपके द्वार के अंतर्गत आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 154 रोगियों ने स्वास्थ्य परीक्षण के साथ नि:शुल्क औषधियां एक सप्ताह तक की प्राप्त की।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लोगो ने अपनी अन्य समस्याओं के साथ ही परिसर में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। स्वास्थ्य शिविर में वात रोग, मधुमेह, जुकाम, खांसी, पेट रोग, दस्त आदि के रोगियों की संख्या ज्यादा रहीं। इस अवसर पर लोगो को स्वस्थ्य रहने के उपाय बताए गए। स्वास्थ्य शिविर में डा.आरके  गुप्ता प्रभारी चिकित्साधिकारी उरई, डा.सुलेखा वर्मा चिकित्साधिकारी बघौरा, फार्मोसिस्ट अवधेश कुमार, स्टाफ नर्स नीतू सिंह, नीता, निसार अहमद, कमलेश कुमार आदि उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision