(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)05 अगस्त2019 पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली आगमी सितंबर माह की 20 तारीख को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। उनका निकाह भारत की समिया आरजू के साथ दुबई में संपन्न होगा। अपनी शादी से पहले ही यह क्रिकेटर सुर्खियों में आ गया है, क्योंकि उनकी गेस्ट लिस्ट कुछ खास है।
दरअसल हसन अली चाहते हैं कि उनकी शादी में भारतीय क्रिकेटर्स भी शामिल हों। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हसन अली ने भारतीय क्रिकेटरों को भी निमंत्रण भेजने का फैसला किया है। उनका कहना है कि अगर उनके बुलाए जाने पर भारतीय क्रिकेटर उनके निकाह में शामिल होते हैं, तो उन्हें बेहद खुशी होगी।
हालांकि हसन अली ने इस बात का खुलासा नहीं किया है, कि उन्होंने अपनी लिस्ट में कौन-कौन से भारतीय क्रिकेटरों का नाम शामिल किया है। हसन अली का कहना है, ‘मैं भारतीय क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों को अपने विवाह समारोह में आने का निमंत्रण दूंगा, आखिरकार, हम सभी क्रिकेट साथ में खेलते हैं, हम साथी हैं।’
उन्होंने कहा है, ‘दुबई में होने वाले मेरे विवाह समारोह में अगर भारतीय क्रिकेटर भी शामिल होते हैं, तो यह काफी अच्छा होगा। प्रतियोगिता मैदान के अंदर होती है, न कि बाहर। हम सभी पेशेवर क्रिकेटर हैं और हमें आपस में खुशियां एक दूसरे से साझा करनी चाहिए।’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें