(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 27/08/19 मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ पीटीएस मंगरौल का किया निरीक्षण।
-उरई( जालौन) कालपी तहसील के महेवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम मंगरौल के पीटीएस (पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र) में एक सितंबर को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी ड़ा.मन्नान अख्तर ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ पहुचकर सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा बाद में सभी अधिकारियों के साथ बन्द कमरे में बैठक कर रणनीति बनायी।
ज्ञात हो इसके पूर्व शनिवार को ए. डी. जी. प्रेम प्रकाश तथा एस.पी डॉ. सतीश कुमार ने लावलश्कर के साथ निरीक्षण किया था उन्होंने मुख्यमंत्री के दौरे का जिक्र किया था तभी से लोग अनुमान लगाने लगे थे लेकिन सोमवार को जिलाधिकारी ने वहाँ पहुचकर इसकी पुष्टि कर दी ! क्यों कि शासन ने यहाँ पर रिक्रूट प्रशिक्षण के लिए पिछले महिने हरी झंडी दे दी थी जिसके चलते 3 जून से यहाँ पर 105 रिक्रूटो का प्रशिक्षण शुरू हो चुका था इसके बाद 18 अगस्त को300 रिक्रूट को और भेज दिया गया है। कुल 405 जवान प्रशिक्षण ले रहे है ! गत एक दशक से अधिक समय पहले पुलिस विभाग ने महेवा ब्लॉक के ग्राम मंगरौल के मौजा स्थित ग्राम सभा की लगभग 80 एकड़ भूमि ली थी जिसमें पुलिस प्रशिक्षण बनाने का प्रस्ताव था।
हालांकि कई बर्षो तक जमीन खाली पड़ी रही और विभाग इसे महज फायरिंग में उपयोग करता रहा लेकिन बाद में यहाँ पर प्रशिक्षण केन्द्र बनाने की योजना पर अमल शुरू हो गया जिसमें करोड़ो की लागत से जिनमे 6 बेरिग' टाईप फोर के 4 नग' 12क्लास रूम '1 क्वाटर गार्ड '1 आदेश कक्ष 'केन्टीन' मिनी मार्केट टाईप 2 के 12 आवास 'टाईप 1 के 22 आवास 'अस्पताल' पानी की टँकी 'लाईट फिटिंग '30 किलो वाट का जनरेटर 'गाड़ी धोने के लिए रेप रोड आदि कम्पलीट तथा परेड ग्राउंड आदि जिसके चारों ओर 12 मीटर चौड़ा रोड भी बन चुका है और प्रशिक्षण केन्द्र के चारों ओर बाउण्ड्री बनाई जा रही हैं और भव्य गेट बनकर तैयार हो चुका है जिसमे 800 पुलिस जवानों की ट्रेनिंग की क्षमता है ।जिससे यहा पर प्रशिक्षण शुरू हो चुका है।
शासन ने यहाँ पर अन्य स्टाप के साथ पुलिस अधीक्षक के रूप में आर एम भरद्वाज तथा अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में आनन्द कुमार को तैनात कर दिया है। लेकिन कतिपय कारणों से यहाँ पर प्रशिक्षण की शुरुआत नही हो सकी थी और निर्वाचन आयोग ने यहाँ पर तैनात पुलिस अधीक्षक को चुनाव प्रेक्षक का भार देकर गैर प्रान्त भेज दिया था।हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक आनन्द कुमार यहाँ की व्यवस्था देख रहे थे। 3 जून को डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये पीटीसी मंगरौल का उदघाटन किया था जिससे यहां प्रशिक्षण शुरू हो गया था! इसके लिए प्रथम चरण में यहाँ पर 105 दूसरे चरण में 300 पुलिस जवान ट्रेनिंग ले रहे है जिसके कारण शनिवार को ए. डी.जी. प्नेम प्रकाश ने पुलिस विज्ञान पेपर तीन में प्रशिक्षु पुलिस जवानों को भीड़ नियंत्रण बलवा में भीड़ को कैसे नियंत्रण में की जाये तथा दूसरा यातायात के बारे मोटर व्हीकल एक्ट चालान ट्राफिक व्यवस्था के बारे मैं बताया था।
वही ए. डी. जी. ने वही पर पत्रकारों को बताया था कि इससे क्षेत्र की जनता को सुरक्षा के साथ व्यापार में भी इजाफा होगा।इसके बाद सोमवार को मुख्यमंत्री के तय दौरे को लेकर जिलाधिकारी जालौन मन्नान अख्तर ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ पीटीएस मंगरौल पहुँचे और वहां की एक एक जगह को घूम घूम कर देखा और जो भी थोड़ा काम बाकी उसे दो तीन दिन में पूर्ण करने के आदेश दिये है ! इसके बाद बन्द कमरे में सभी अधिकारियों की बैठक हुई वही मुख्यमंत्री के हेलीपैड के लिये जगह चिन्हित कर उसमें तय समय पर हेलीपैड बनाये जाने की चर्चा की गयी !
मौके पर जिलाधिकारी मन्नान अख्तर के साथ अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव, पी डव्लू डी के अभियंता बी के शर्मा,कालपी उपजिलाधिकार भैरपाल सिंह, एस. पी ट्रेनिंग आर. एम.भरद्वाज, अपर एस. पी. ट्रेनिंग आनन्द कुमार, सी.ओ. सजय शर्मा,कोतवाल सुधाकर मिश्रा, हल्का इंचार्ज सर्वेश कुमार आदि लोग रहे मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें