Latest News

रविवार, 25 अगस्त 2019

आइकान अवार्ड से डीएम, डीआईओएस व बीएसए सम्मानित।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)25/08/19 शिक्षा क्षेत्र में किए गए विशेष नवा चारों के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार , दिल्ली में मिला सम्मान। उरई (जालौन)जिले मे  शिक्षा के क्षेत्र में किए गए विशेष  नवाचारों के लिए शनिवार को दिल्ली के ताज होटल में आईआईटी पटना अन्य संस्थानों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला अधिकारी डॉ मन्नान अख्तर, डीआईओएस भगवत पटेल व बीएसए राजेश कुमार शाही, अंतरराष्ट्रीय आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

 इससे जिले का गौरव बढ़ा है राष्ट्रीय पटल पर जनपद को लोगों ने जाना है जिलाधिकारी ने जिले में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा विभाग को कौन बनेगा नन्हा कलाम प्रतियोगिता  का संचालन किया जिसमें चालीस हजार से अधिक बच्चों ने सहभागिता की थी ,कई बच्चों का चयन पुरस्कार के लिए हुआ था इसके अलावा गरीब मेधावीयों के लिए निशुल्क कोचिंग का संचालन कर रहे हैं ताकि कोई गरीब छात्र-छात्राओं की धन्य अभाव की वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए वंचित रह ना जाए इसके साथ ही बीहड के गांव में बेटियों की शिक्षा के लिए सुविधाएं दिलाई हैं।

 और खुद भी डीएम ने चवालीस छात्राओं को गोद लेकर उनकी पढ़ाई का दायित्व निभा रहे हैं राजकीय इंटर कॉलेज की दुर्दशा को देखते हुए पुरातन छात्र परिषद का गठन कर विद्यालय को संवारा भी एक बड़ी मुहिम रखी इन प्रयासों को राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर ख्याति मिली है यही वजह रही कि तीनों अधिकारियों को इंटरनेशनल आइकान अवार्ड के लिए चयनित किया गया शनिवार को जिलाधिकारी को अर्जटीना के राष्ट्रपति डेनियल छुबुरु, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सलाहकार विशाल गुप्ता आदि ने आइकान अवार्ड से सम्मानित किया जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए ,एमएचआरडी के सलाहकार विवेकानंद प्रसाद गूगल के प्रतिनिधियों ने व वैज्ञानिकों ने पुरस्कार से नवाजा इससे जिले का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर रोशन हुआ कि यह बड़ी उपलब्धि रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision