Latest News

बुधवार, 21 अगस्त 2019

पुलिस को मिली सफलता साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार।#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से मोहम्मद जुनैद की रिपोर्ट) 21/08/19 कानपुर में एसएसपी की स्वाट टीम ने मंगलवार को किराए पर एटीएम लेकर करोड़ों रुपये पार करने वाले साइबर ठगी के गिरोह का भंडाफोड़ किया। टीम ने सरगना समेत गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया। गिरोह का एक आरोपी फरार है। बुधवार दोपहर बाद आरोपियों को जेल भेजा गया। गिरोह पर गैंगेस्टर की कार्रवाई होगी। आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के गाजीपुर थाने में भी एफआईआर दर्ज है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्वाट टीम ठगों तक पहुंची।

सीओ स्वरूपनगर अजीत सिंह चौहान ने बताया कि गंगा बैराज बिठूर रोड एनआरआई सिटी के पास से घाऊखेड़ा चकेरी निवासी कपिल कुमार वर्मा, देवीगंज भट्ठा चकेरी का मैथ्यू चार्ल्स, आवास विकास कालोनी हरदोई का अभिजीत सिंह और एचएएल कालोनी चकेरी निवासी मोहित गौतम व अनुज तिवारी को गिरफ्तार किया गया। सीओ के मुताबिक आरोपी गरीब मजदूरों का एटीएम किराए पर लेकर ठगी करते हैं। पिछले कई वर्षों से ये ठगी को अंजाम दे रहे हैं। कपिल गिरोह का सरगना है। मैथ्यू व अनुज इंटरमीडिएट पास हैं, जबकि अन्य सभा ग्रेजुएट हैं।...


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision