(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 28/08/19 उरई (जालौन) आज नगरपालिका अध्यक्ष के ऊपर वार्ड का निरीक्षण के दौरान सभासद प्रतिनिधि द्वारा रिवाल्वर से फायर कर जान से मारने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना पर जिला के भाजपा नेताओं ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
नगरपालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा ने कोतवाली उरई मे तहरीर मे बताया है कि वह सुबह वार्ड 14 अपने दो तीन साथियों के साथ सफाई कार्य देखने गए थे, उसी बीच वार्ड 24 के सभासद के प्रतिनिधि नीरज राजपूत ने आकर गालीगलौज करते हुए रिवाल्वर निकाल कर फायर कर जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जाता है नगरपालिका अध्यक्ष के ऊपर जानलेवा हमले की सूचना मिलते ही जिला के भाजपा नेता कोतवाली के सामने एकत्र होकर पुलिस के खिलाफ सभासद प्रतिनिधि के विरूद्ध कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगा रहे थे। बताया जाता है कि उक्त सभासद प्रतिनिधि के ऊपर स्थानीय विधायक की अनुकंपा है, जिसके कारण वह निरंकुश है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें