(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)17/08/19 उरई (जालौन)पुलिस कप्तान डॉ0 सतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे जनपद में अपराधियों व जुआरियो ,शराब तस्करो व साटोरियो की धर पकड़ अभियान पर कोतवाली पुलिस हुई सक्रिय।
सी ओ सिटी संतोष कुमार,शहर कोतवाल शिव गोपाल वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने चलाया जुआरियो पर कानूनी हंटर
अपराधियो ,जुआरियो ,और साटोरियो के लिए मुशीबत बने तेज़तर्रार वल्लभ नगर चौकी प्रभारी एस योगेश पाठक ने अपनी टीम के साथ जुआरियो पर फिर की छापेमारी
मोहल्ला उमरार खेरा गड़ी के मंदिर के पास ताश के पत्तों में हार जीत बाजी लगा रहे नौ जुआरियो को पकड़ा
पकड़े गए जुआरियो में राम सिंह पुत्र राम स्वरुप निवासी उमरार खेरा,रतिराम अहिरवार पुत्र झली प्रसाद ,भूपेंद्र पुत्र राम बाबू, विक्रम पुत्र छतपाल,प्रमोद पुत्र प्रकाश,पिंटू मनोज पुत्र सुरेश, सुशिल सहित जुआरी है ।
टीम में शामिल लोगों में वल्लभ नगर चौकी प्रभारी एस आई योगेश पाठक, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक कुमार, सिपाही आकाश कुमार,कृष्ण वीर इंदौलिया, आकाश जैन सहित कई पुलिस कर्मी शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें