(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 27/08/19 पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंतिम संस्कार मे भीड़ का फायदा उठा कर चोरों ने बाबू सुप्रीयों समेत 11 लोगों के फोन चोरी किए
रविवार को पूर्व वित्तमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली राजनीति, वकालत, खेल और समाजिक जीवन की तमाम यादों को छोड़कर पंचतत्व में विलीन हो गए, जेटली के जाने से पूरे बीजेपी खेमे में शोक की लहर है, संडे को निगम बोध घाट पर जब जेटली का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तब उस वक्त वहां कुछ चोर चुपचाप अपना काम कर रहे थे, आपको जानकर हैरत होगी कि अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो सहित कम से कम 11 व्यक्तियों के फोन चोरी हो गए हैं।
*बाबुल सुप्रियो के फोन समेत 11 लोगों के मोबाइल फोन चोरी*
यह बात सोमवार को पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने कही, तिजारावाला ने ट्वीट करके शिकायतT की है कि रविवार शाम उनका और सुप्रियो सहित 10 अन्य व्यक्तियों का मोबाइल फोन भी चोरी हो गया, हालांकि पुलिस ने कहा कि मामले में एक शिकायत दर्ज कर ली गई है और हम जांच कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें