Latest News

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

देश के साथ साथ शहर की हर गालियों मे चल रही है गणेशोत्सव को तैयारियाँ।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 29/08/19 देश के साथ साथ शहर की हर गालियों मे 2 सितंबर को मनाया जाएगा गणेशोत्सव,जिसकी तैयारियां जोरों शोरो पर हैं, दस दिन का ये पर्व अब मुंबई के साथ साथ हर शहर हर गली में बड़ी धूमधाम से मनाया जाने लगा है इस उत्सव के समय मे शहर का नजारा कुछ अलग ही होता है।  गणेश भगवान के स्थापित करने के लिए सुंदर पंडाल बनकर तैयार हो गए हैं व कहीं कहीं अभी भी तैयारी चल रहीं है अब भक्तों को इंतजार है तो बस गणेश जी के आगमन का,अब तो लोग गणेश जी केवल पंडालों में ही नही बल्कि लोग अपने घरों मे भी बड़ी खुशी के साथ स्थापित करते हैं। व कुछ दिनों बाद अपनी मान्यता अनुसार विसर्जित करते है 

गणेशोत्सव से जुड़ी मान्यताएं

गणेश चतुर्थी के दिन मिट्टी से निर्मित भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाती है। इस पूजा के 16 चरण होते हैं जिन्हें शोदशोपचार पूजा के नाम से जाना जाता है, गणेश भगवान को मोदक का भोग लगाया जाता है। 10 दिन तक भगवान विघ्नहर्ता गणेश भगवान का भक्तिभाव से पूजन किया जाता है। सुबह शाम घरों और पंडालों में नियमित रूप से आरती की जाती है और 10वें दिन भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन कर दिया जाता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision